वार्ड नं 41 में नीले कार्ड धारकों को गेंहू के साथ दाल भी मिली मुफ्त,हल्का विधायक सुशील रिंकू और पंजाब सरकार का किया लोगो ने गेंहू मिलने पर धन्यवाद (In Ward No. 41, blue card holders also got free dal along with wheat, light MLA Sushil Rinku and the people of Punjab government thanked them for getting wheat)
जलन्धर/संजय राजपूत: जालन्धर वेस्ट में पड़ते वार्ड 41 में हल्का विधायक सुशील रिंकू और पार्षद डॉ सुनीता रिंकू और खाद्य विभाग के जिला कंट्रोलर नरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर डिपू होल्डर चमन लाल और परवीन ने एरिया इंसपेक्टर करनैल सिंह,आज़ादबीर जोलह की निगरानी में पप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के तहित स्मार्ट कार्ड धारकों को पर कार्ड 5 किलो चने और 25 किलो पर मैम्बर गेंहू की सप्लाई की गई।गेंहू की सप्लाई के समय लोगो को डिपू होल्डर द्वारा अपनी और से पानी पिलाया और बांटी गेंहू।लोगो ने हल्का विधायक सुशील रिंकू और खाद्य विभाग के जिला कंट्रोलर और डिपू होल्डरों का धन्यवाद किया।जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच अपनी सेहत की परवाह ना करते हुए लोगो को गेंहू और चने बांटे।इस अवसर पर हल्का विधायक के ओ एस डी ओम प्रकाश भगत,शिव सेना के जिला अध्यक्ष सुभाष गोरिया,कांग्रेसी नेता तरसेम थापा, समाज सेवी बलबीर गोरिया,दिनेश भगत,डिपू होल्डर चमन लाल और परवीन आदि भी मैजूद थे।
Comments
Post a Comment