माता बगलामुखी महायज्ञ बड़ी श्रद्धा से करवाया गया (Mata Baglamukhi Mahayagya was performed with great reverence)



जालन्धर/संजय राजपूत, रजेश:  अखिल भारतीयदुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी के आशीर्वाद से प्राचीन शिव मंदिर दोमोरियापुल पुल में माता बगलामुखी महायज्ञ बड़ी श्रद्धा पूरा करवाया गया यह महायज्ञ विश्व की शांति के लिए लगभग पिछले 15 सालों से हर गुरुवार के गुरुवार स्वामी जी की अध्यक्षता में करवाया  जाता है


इस यज्ञ में  असंख्य भक्तों ने अपनी  हजरिया मां बगलामुखी जी के चरणों में लगा कर मनवांछित फल की प्राप्ति की आज पंजाब सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हवन यज्ञ में छोटी सी गिनती में भक्तजन आए और बाकी सब को गुरु महाराज जी  ने घर में बैठकर हवन यज्ञ  का लाइव देखकर अपनी हाजिरी लगाने के लिए निर्देश दिए ।


 जो लोग लाइव के द्वारा अपनी हाजिरी लगवा रहे थे उनको गुरु महाराज जी ने आशीर्वाद  रूपी वचन कहे इस अवसर पर पंजाब के प्रधान विशाल शर्मा ने आई हुई सारी संगत का और जो लोग लाइव देखकर मां बगलामुखी के नाम का प्रचार कर रहे थे  और अपनी मनोकामना महारानी के चरणों में रख रहे थे उन सब का धन्यवाद किया

Comments