श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट एवं चड्डा बरादरी की ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया (A special meeting was organized on behalf of Sri Siddha Baba Sodhal Trust and Chadda Baradari)



जालन्धर/रजेश: श्री सिद्ध बाबा  सोढल ट्रस्ट एवं चड्डा बरादरी की ओर से मंदिर प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चड्ढा बिरादरी के प्रधान बब्बी चड्ढा ने बताया कि  अनंत चौदस के दिन जो भी श्रद्धालू टोपा पूजन करते हैं वह अतुल चड्ढा और हितेश चड्डा से संपर्क करके अपने नंबर,अपना नाम और पता दर्ज करवाएं 8968142042 -7307277786,ताकि उनको आने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और अन्य श्रद्धालु  लाइव के माध्यम से बाबा जी के दर्शन कर सकते हैं इस अवसर पर चड्डा बरादरी के प्रधान बब्बी  चड्डा, शाम लाल चड्डा, हितेश  चड्डा ,अतुल चड्डा,विपन चड्डा, एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह ,विशाल शर्मा, राकेश महाजन  मुख्य रूप से उपस्थित थे! 


Comments