ससुर के पेट में चाकू घौंपने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार Accused son-in-law arrested for stabbing father-in-law




जालन्धर/संजय राजपूत: अपने ससुर के पेट में चाकू घौंप हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड को उसके दामाद रवि ने परिवारिक विवाद के बाद बीच रास्ते में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया था। एसीपी बरजिन्दर सिंह ने बताया कि थाना बावा खेल की पुलिस ने आरोपी रवि निवासी गुरु रामदास नगर जालन्धर को बस्ती पीर दाद रोड से गिरफ्तार किया है।

Comments