दुकानों के बाहर नजायज रूप में रखे गए सामान को कराया दुकानों के अंदर (Outside the shops, the goods kept in the form of illegally were made inside the shops)




जालंधर/रजेश कुमार: जालंधर शहर के एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस श्री गगनेश शर्मा जी ने अपनी टीम के सहित भगत सिंह चौक के पास जो दुकानों के बाहर नाजायज रूप में समान पढ़ा था जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या भी आती थी दुकानदारों को बुलाकर वह सामान दुकानों के अंदर करवाया और जो गाड़ियां दुकानों के बाहर गलत दिशा में खड़ी थी जिनकी वजह से ट्रैफिक जाम रहता था उनको दुकानदारों को बुलाकर पार्किंग में लगाने के लिए कहा  गगनेश जी ने कहा कहा कि यह सब आप सब की सुरक्षा के लिए है दुकानों के बाहर रखे सामान और गलत पार्किंग की वजह से जाम लगता है 




लोग एक जगह पर ज्यादा गिनती में खड़े हो जाते हैं सभी की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए टीमों का गठन किया गया है ताकि दुकानदारों के साथ-साथ उनके ग्राहकों को या आम पब्लिक को किसी तरह के जाम में खड़े होकर  परेशानी ना झेलनी पडे ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर जसपाल जी थाना 3 के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह जी, तरजीत सिंह, हीरालाल जी ने दुकानदारों को आगे से भी दुकानों के बाहर जो गलत दिशा में पार्किंग ना करने के लिए कहा

Comments