पूर्व डीजीपी पंजाब सुमेध सिंह सैनी के हक में शिवसेना ने आवाज की बुलंद:-सुभाष गोरियाShiv Sena raised its voice in favor of former Punjab DGP Sumedh Singh Saini: - Subhash Goria

 


जालन्धर/शिव सेना जिला प्रमुख सुभाष गोरिया,जिला प्रभारी दीपक शर्मा,संगठन मंत्री दीपक धवन ने प्रेस के नाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में संबोधित करते हुए कहा कि 1984 में जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था। आतंकवादी पंजाब में हिंदुओं को बसों से उतार कर मारते थे। आतंकवादी पंजाब में आतंकी हमले करते थे। पंजाब से आतंकवाद से पीड़ित होकर 5 लाख हिंदू परिवार पंजाब से बाहर दूसरे राज्यों में पलायन कर गए और 40 हजार के करीब हिंदुओं को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। उस समय पंजाब में पंजाब पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आतंकवाद का मुकाबला किया। आतंकवाद के दौरान कई बहादुर पुलिस कर्मचारी, आईपीएस पुलिस ऑफिसर शहीद भी हुए। परंतु आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ठान ली। उस समय पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी सुमेध सिंह सैनी जो आज पंजाब के पूर्व डीजीपी हैं आतंकवाद को समाप्त करने के लिए दिन-रात एक कर आतंकवादियों से मुकाबला करते रहे। पंजाब की रक्षा के लिए पंजाब पुलिस और देश की गुप्तचर एजेंसियों ने दिन-रात एक करके पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी को भी घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया। यह जो दिलेर अधिकारी थे इन्होंने उस समय की मौजूदा सरकार की इच्छाशक्ति के कारण ही ऐसे घिनौने आतंकवाद और आतंकवादियों पर विराम लगा दिया था। परंतु अब की सरकारें इन अफसरों को सम्मानित करने की बजाय प्रताड़ित कर रही हैं। पंजाब के हिंदू संगठनों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आतंकवादी हमला होता है या आतंकवादी किसी हिंदू नेता की हत्या कर देते हैं तो हिंदू संगठनों के नेता पदाधिकारी अपनी सुरक्षा लेने के लिए पंजाब पुलिस के पास पहुंचते हैं। लेकिन आज एक पूर्व डीजी पर एक ऐसी मुसीबत की घड़ी आई है। उसके परिवार के साथ खड़े होने को कोई भी तैयार नहीं है। याद रखना कि फिर से पंजाब में आतंकवादी लहर जोर पकड़ती है, तो कोई भी पुलिस ऑफिसर आगे नहीं आएगा।

Comments