जालंधर के पड़ौसी जिला के सरकारी दफ्तर में AAP मंत्री कुलदीप धालीवाल की रेड

कपूरथला। (minister kuldeep dhaliwal raided bdpo office in kapurthala) पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कपूरथला के BDPO ऑफिस में रेड कर दी।
इस दौरान पंचायत अफसर और BDPO समेत कई अफसर और क्लर्क गैरहाजिर मिले।
मंत्री ने सबके नाम नोट कर कार्रवाई के आदेश दे दिए। मंत्री को सोशल मीडिया पर यहां अफसरों के न होने की शिकायतें मिल रहीं थी।
पंचायत अफसर DDPO ऑफिस में, BDPO कोर्ट पेशी पर
मंत्री कुलदीप धालीवाल बीडीपीओ के ऑफिस पहुंचे। वहां पंचायत सेक्रेटरी संदीप सिंह मिले।
पंचायत अफसर वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद मंत्री दूसरे कर्मचारियों से मिले। वहां एक क्लर्क भी गैरहाजिर मिला।

Comments