जालंधर। (Dazzling start for ‘Khedan Watan Punjab Dian’ at Jalandhar) ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के शानदार आगाज़ के दौरान पंजाब के सी.एम. भगवंत मान खुद एक अलग अंदाज़ में नज़र आए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सी.एम. ने ऐलान किया कि खेडां वतन पंजाब दियां सिर्फ इस साल नहीं बल्कि हर साल करवाया जाएगा।
लगभग दो महीने चलने वाले इस मेले के उदघाटन के दौरान सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि इसमें अलग अलग आयु वर्ग के 4 लाख से ज्यादा खिलाड़ी ब्लाक से राज्य स्तर तक 28 खेलों में हिस्सा लेंगे। उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ियों को 6 करोड़ रूपए के नकद ईनाम दिए जाएंगे। सी.एम. ने कहा कि मुझे आज हंसता, खेलता और नाचता पंजाब देख कर खुशी हो रही है।
Comments
Post a Comment