फिर गर्माया श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर परिसर सीमा विवाद

जालन्धर, 2 सितम्बर (संजय राजपूत):- श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर परिसर में गुरुद्वारा साहिब व मंदिर की सीमा को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गई कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई। 
डीसीपी नरेश डोगरा, एसीपी मोहित सिंगला, सिख तालमेल कमेटी के सदस्य, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि और संत समाज की ओर से भी कई संत,महात्मा भी सोढल मंदिर में पहुंच गए है। संत समाज और हिंदू संगठनों ने मंदिर के बाहर धरना लगा दिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Comments